Saturday, December 31, 2011

तेरे लिए !

हर बात में एक वजह खोजी,
हर दर्द को अपना राजदार किये
पलों के कतरे सिले,
वर्षो की चादर लेकर
तुझ से मिलने पहुंचा
तो समझा  के, तू ने हमें बुलाया ही नहीं

बदल बरस रहे थे, अँधेरा सख्त था,
तन थका और मन  मजबूर था,
जीवन की अच्छाइयों के तिनके बटोरता,
तेरे निमंत्रण पे  सह्मता सहमता
पहुंचा वहीँ जहाँ नियत था आना,
ग़म ये था की , गले लगाया ही नहीं.

जुहद के कुछ लफ्ज़, पहुचे ज़रूर तुझ तक
कुछ तुच्छ, कुछ तेरा आकर किये,
कुछ सुरों में सजे, कुछ यूँ ही बिखरे
पर थे तो मेरे वजूद के टुकड़े,
सांस सांस रही और बदन बदन
रूह की आबरू को तुने बचाया ही नहीं

तेरे लिए !




















अपने कर्मों की पगडण्डी पे,
जो मिले भी तो खुद खुदा मिले,






Wednesday, December 28, 2011


Madhurima,

Again a long break!

I have been travelling.

You’ve been travelling too.

I see you

You can see me.

Inside a circular ring, there have been no meeting points.
Every evening, the thought of a pause and surrender cross my mind.

When I stop, you would naturally walk closer, I know.

I would know from my heart beats when you would be near.

I would know from my drooping eyes that you are near.

I don’t need to work really, if I am to meet you.

I don’t need to focus anywhere, not even on you.

The coming closer is as natural as the daylight.

Yet my feet fall behind and ahead of you,

In the ring.

I know one day,

You would come

And for all this waiting,

You would just pass through me.

as if I am but a  medium, Madhurima.

Of events.

Of crossings.

Of circular-references.

Of repeating co-incidences.

Age after age

Birth after birth

Sunday, December 25, 2011

ख्वाब !!

धीरे धीरे से, उकताए हुए से,
तपती धरती पर, छाये हुए से,
कुछ ढलते, कुछ संवरते,
कभी उफनते , कभी शर्माए हुए से|

रातों में पले, सूरज में सजे,
पूजा में रचे, रंगों में रंजे,
लोगों को जंचे, अपनों से बचे,
अपने से रहे, मेरे ख्वाब|

कितनो से सुने, कितनों ने कहे,
सच से घिरे, कभी सच से परे,
बनते ही बने, कभी बनके न बने,
अनबन में बने, मेरे ख्वाब|

गिरे तो गहरे, उठे तो पहरे,
जाये तो जाये, आये तो पहरे,
हिम्मत से बंधे, भीड़ से डरे,
अकेले में ठहरे, मेरे ख्वाब |

कोई सुने, तो बेताबी,
कोई न सुने, तो बेताबी,
जो चमके, तो बादशाह,
जो बेताज, तो मेरे ख्वाब|

रात अँधेरी बाहर कैसी
चिंगारी अन्दर ये कैसी
राह नयी, तो राहत कैसी
चले, बहुत चले मेरे ख्वाब|

बदलते तकाजे, बदलते प्रश्न
बदलते जाम, बदलते जश्न
कुछ जमे, कुछ बह गए
कुछ नशीले से, मेरे ख्वाब|