Wednesday, August 28, 2013

Translations of some favorite quotes


Because I came, blossoms opened
abundance is abroad, because I am.
At my ear, nightingale spellbinds my heart
I am father to all in the universe.
- Paul Klee

कलियों में निखार आया मुझसे ही
सुदूर बागों में बहार खिली मुझसे ही
नन्ही कोयल की आवाज़ ने  मुझे बाँध लिया
इस ब्रह्माण्ड को विस्तार मैंने   ही दिया ।
-पॉल क्ली
--------------------
I can Think, I can Wait and I can Fast.- Siddhartha, by Herman Hesse
सही सोच, कुछ सब्र और भूख से लड़ने की ताकत - इंसान को बहुत आगे ले जाती है!
------------------
One should not cease from exploration
and the end of all our exploring
will be to arrive where we started
and know the place, for the first time- T.S. Eliot

बनकर  फक्कड़ खोजी हमको
दर दर घूमना होगा !
दम फूले या पैर थके हमें
शिखर चूमना होगा

लम्बी राह में कुछ यूँ भी होगा
जहाँ से निकले , वहीँ पहुँच गए
वही ज़मीं, वही आसमां  होगा
सिर्फ हम नए, और नजरिया नया होगा !

------------------
SLOW

Ease the pounding of my heart,
by quietening of my mind.
Help me to know,
the magical restoring power of sleep.
Slow me down, to look at a flower
To chat with an old friend
Or make a new one,
To pat a dog,
To watch a spider build a web
To smile at a child
or read from a good book.
Remind me each day,
that there is more to life, than increasing its speed.

ज़िन्दगी सिर्फ धडकनों का नाम नहीं है
ज़िन्दगी एक खुशनुमा राह है , मुकाम नहीं है!

गर चले दो कदम, दोस्त मिलेंगे,
कुछ गुम  हुई यादों से, कुछ नए बनेंगे
कहीं बच्चे मुस्कुराएँगे, कहीं फूल खिलखिलाएंगे,
कहीं यूँ ही पत्तियों से लटके जाल में उलझ जाएँगे
कहीं किताबों के पन्नों में कुछ पल सुस्ता लेंगे
तो कहीं मुंडेर पर बैठे पक्षी से बतिया लेंगे
तब कहीं ज़िन्दगी की गहराई हम तक
पहुंचेगी  धीरे से, और कहेगी,
 
ज़िन्दगी सिर्फ धडकनों का नाम नहीं है
ज़िन्दगी एक खुशनुमा राह है , मुकाम नहीं है!


 ---------------------

REMEMBER

So that you have a chance to be grateful

Childhood friends, beautiful places
grand mother's gift,
a favour by the road side,
a heart-some counsel
the cool breeze that touched
moments of insight
&
the one who created this beautiful world!